निर्भया के दोषियों को आज सुबह फांसी दी गई :-
आखिरकार 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया| 20 मार्च, सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई| इस दौरान जेल के अंदर लाकडाउन रहा, लेकिन तिहाड़ के बाहर जुटे लोग ने इसे बड़ी जीत बताई, वही निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही, हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील ए पी सिंह ने आखरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की, देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दी|, जिसके बाद चारों दोषियों को फांसी का रास्ता साफ हो गया| निर्भया के दोषियों की फांसी से संबंधित पल-पल की खबरों के लिए बने रहिए freeeducation 2020 के साथ|
0 komentar:
एक टिप्पणी भेजें