WhatsApp Delete for Everyone फीचर का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल|
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp का इस्तेमाल वॉयस कॉलिंग से लेकर चैटिंग तक कई कामों के लिए किया जाता है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई फीचर्स भी पेश किए हैं जिनसे यूजर एक्सपीरियंस दोगुना हो गया है। इसी क्रम में कंपनी ने Delete For Everyone फीचर पेश किया था जिसके तहत किसी भी चैट के किसी विशिष्ट या स्पेसिफिक मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। देखा जाए तो यह काफी फायदेमंद फीचर है लेकिन फिर भी इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।Delete For Everyone फीचर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
1. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास और जिसका मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं उसके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना अनिवार्य है। अगर लेटेस्ट नहीं तो कम से कम वो अपडेट जरूर हो जिसमें यह फीचर रोलआउट किया गया था।
2. WhatsApp के iOS प्लेटफॉर्म पर अगर आप कोई भी फोटो या वीडियो किसी को भेजते हैं और आप उसे तुरंत डिलीट भी कर देते हैं तो भी वो आपके iPhone की गैलरी में सेव रहती हैं। जबकि एंड्रॉइड फोन्स में अगर आप वीडियोज और फोटोज डिलीट करते हैं तो वो गैलरी से भी डिलीट हो जाती है।
3. आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है अगर वो मैसेज पढ़ लेता है तो यह फीचर काम नहीं करेगा। ऐसे में अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया है तो उसे तुरंत डिलीट करने में ही भलाई है।
4. अगर आप व्यक्ति को भेजा गया मैसेज डिलीट कर भी देते हैं तो भी रिसीवर को पता चल जाएगा कि आपने कोई मैसेज डिलीट किया है क्योंकि उसमें लिखा आएगा This Message was Deleted.
5. अगर आप किसी मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो आपके पास इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एक घंटे का समय होता है।
1. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास और जिसका मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं उसके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना अनिवार्य है। अगर लेटेस्ट नहीं तो कम से कम वो अपडेट जरूर हो जिसमें यह फीचर रोलआउट किया गया था।
2. WhatsApp के iOS प्लेटफॉर्म पर अगर आप कोई भी फोटो या वीडियो किसी को भेजते हैं और आप उसे तुरंत डिलीट भी कर देते हैं तो भी वो आपके iPhone की गैलरी में सेव रहती हैं। जबकि एंड्रॉइड फोन्स में अगर आप वीडियोज और फोटोज डिलीट करते हैं तो वो गैलरी से भी डिलीट हो जाती है।
3. आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है अगर वो मैसेज पढ़ लेता है तो यह फीचर काम नहीं करेगा। ऐसे में अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया है तो उसे तुरंत डिलीट करने में ही भलाई है।
4. अगर आप व्यक्ति को भेजा गया मैसेज डिलीट कर भी देते हैं तो भी रिसीवर को पता चल जाएगा कि आपने कोई मैसेज डिलीट किया है क्योंकि उसमें लिखा आएगा This Message was Deleted.
5. अगर आप किसी मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो आपके पास इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एक घंटे का समय होता है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp का इस्तेमाल वॉयस कॉलिंग से लेकर चैटिंग तक कई कामों के लिए किया जाता है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई फीचर्स भी पेश किए हैं जिनसे यूजर एक्सपीरियंस दोगुना हो गया है। इसी क्रम में कंपनी ने Delete For Everyone फीचर पेश किया था जिसके तहत किसी भी चैट के किसी विशिष्ट या स्पेसिफिक मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। देखा जाए तो यह काफी फायदेमंद फीचर है लेकिन फिर भी इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।Delete For Everyone फीचर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल:
1. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास और जिसका मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं उसके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना अनिवार्य है। अगर लेटेस्ट नहीं तो कम से कम वो अपडेट जरूर हो जिसमें यह फीचर रोलआउट किया गया था।
2. WhatsApp के iOS प्लेटफॉर्म पर अगर आप कोई भी फोटो या वीडियो किसी को भेजते हैं और आप उसे तुरंत डिलीट भी कर देते हैं तो भी वो आपके iPhone की गैलरी में सेव रहती हैं। जबकि एंड्रॉइड फोन्स में अगर आप वीडियोज और फोटोज डिलीट करते हैं तो वो गैलरी से भी डिलीट हो जाती है।
3. आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है अगर वो मैसेज पढ़ लेता है तो यह फीचर काम नहीं करेगा। ऐसे में अगर आपने किसी को गलती से मैसेज भेज दिया है तो उसे तुरंत डिलीट करने में ही भलाई है।
4. अगर आप व्यक्ति को भेजा गया मैसेज डिलीट कर भी देते हैं तो भी रिसीवर को पता चल जाएगा कि आपने कोई मैसेज डिलीट किया है क्योंकि उसमें लिखा आएगा This Message was Deleted.
5. अगर आप किसी मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो आपके पास इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एक घंटे का समय होता है
।चतुराई से whatsapp चलाने के 10 लल्लनटॉप तरीके‘मुझे तो तेरी लत लग गई, लग गई’ गाते हुए आप क्विटंल भर whatsapp यूज कर डालते हैं. पर इसके साइड इफेक्ट्स से कई बार दिमाग का डॉली बिंद्रा हो जाता है. खीझ में किसी को नोच डालने का मन करता है. पर क्या करें, डिलीट कर दें whatsapp? रुकिए ना महाराज. हम आपको बताते हैं कुछ लल्लनटॉप तरीके, जिनकी मदद से आप चतुराई से Whatsapp यूज कर सकते हैं और उसकी खामियों से भी बच सकते हैं. कान इधर लाइए और सुनिए ये गुप्त रहस्य.
1. नंबर तो बंद है पर whatsapp ऑन है आप चाहते हैं कि whatsapp पर आपका चालू नंबर नहीं, कोई पुराना नंबर दिखे, जिस पर कोई कॉल न कर सके. तो ये रहा उपाय. आप ‘स्विच्ड ऑफ’ नंबर से भी व्हॉट्सएप चला सकते हैं, बस आपको वेरिफिकेशन के लिए उसे एक बार ऑन करना पड़ेगा.
याद रखें कि whatsapp का नंबर सिर्फ डिस्प्ले का नंबर होता है. whatsapp इंस्टॉल करने के बाद आपसे मांगा जाएगा नंबर, नंबर पर SMS में आएगा एक कोड. मानिए कि आपने A नंबर पर whatsapp वेरिफाई किया और फिर उस नंबर को बंद कर दिया.
याद रखें कि whatsapp का नंबर सिर्फ डिस्प्ले का नंबर होता है. whatsapp इंस्टॉल करने के बाद आपसे मांगा जाएगा नंबर, नंबर पर SMS में आएगा एक कोड. मानिए कि आपने A नंबर पर whatsapp वेरिफाई किया और फिर उस नंबर को बंद कर दिया.
एक बार वेरिफिकेशन के बाद whatsapp यह नहीं देखता कि नंबर चालू है या नहीं. इसके बाद किसी और नंबर से मोबाइल में नेट चलाएं और चौड़े में whatsapp यूज करें. देखने वालों को आपका पुराना A नंबर ही डिस्प्ले होगा. कोई उस पर कॉल करेगा तो फोन आएगा बंद. ले लो बेटा गुइंया.
तो बेटा जी ये उन लड़कियों के लिए बड़े काम की चीज है जो वर्चुअल दुनिया के दोस्तों को इत्ती जल्दी अपना नंबर नहीं देना चाहतीं, लेकिन whatsapp पर बात करने से गुरेज नहीं रखतीं. कोई लड़का नंबर मांगे तो उसे अपना स्विच्ड ऑफ वाला A नंबर बताएं और कुछ दिनों की चैट से लिफाफे का मजमून भांप लें.
आप अपना व्हॉट्सएप नंबर किसी भी वक्त बदल सकते हैं. इसके लिए आपको व्हॉट्सएप डिलीट करके फिर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है. व्हॉट्सएप की ‘सेटिंग’ में जाएं. फिर ‘अकाउंट’ में और फिर ‘चेंज नंबर’ में. बस फिर नया नंबर डालकर वेरिफाई करें.
2. ब्लू टिक से आगे की चीज
‘ब्लू टिक’ से यह तो पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया, लेकिन कितने बजे पढ़ा गया, यह नहीं पता चलता. इसका भी तरीका है. जिस मैसेज के बारे में पता करना है उस पर उंगली छुआकर रखिए, ऊपर इन्फो आइकन (i) अवतरित होगा. उस पर टच कीजिए. आपको मैसेज डिलीवर होने और पढ़े जाने का सही समय पता लग जाएगा. बशर्ते आपने ‘ब्लू टिक’ ऑफ न कर रखा हो.
3. डिलीट हुए मैसेज वापस पाएं
अगर आपने डेली whatsapp बैकअप ऑन कर रखा है तो आपके सारे मैसेज सुरक्षित हैं. हाल में डिलीट किए गए मैसेज रिकवर करने का सबसे आसान तरीका है कि एप्लीकेशन अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल कर ली जाए. रिइंस्टॉल करने पर वो आपसे पूछेगा कि बैकअप डेटा रिस्टोर करना है कि नहीं? आपके ‘यस’ कहने भर की देर है, पिछले सात दिनों का बैकअप दन्न से आ जावेगा. इसके अलावा ES File Explorer जैसी एप्लीकेशन से भी पुरानी चैट वापस पाई जा सकती हैं.
4. whatsapp की फोटोज, गैलरी से गायब
ये whatsapp पर फोटोज का भी बड़ा पंगा है. कोई कुछ भी भेज देता है और वाई-फाई से सब अपने आप डाउनलोड भी हो जाता है. ऐसी फोटो भी रहती हैं कि कोई देख ले तो लजाना पड़ जाए. लेकिन एक जुगाड़ है जिससे आपकी whatsapp फोटोज ‘गैलरी’ में दिखेंगी ही नहीं. एंड्रॉएड वाले लोग प्लेस्टोर से ES File Explorer एप्लीकेशन डाउनलोड करें. फिर sdcard/WhatsApp/Media पाथ पर जाएं और जिस फोल्डर को छिपाना हो उसके नीचे बाईं तरफ ‘न्यू’ बटन पर टैप करें. यहां नई फाइल बनाएं, जिसका नाम .nomedia रखें. बस जादू होगा और whatsapp Images की तस्वीरें गैलरी में नहीं दिखेंगी. बोल बम भोले.
5. बिना ग्रुप बनाए बल्क मैसेज
कोई इनविटेशन वगैरह बल्क में भेजना हो लेकिन इसके लिए ग्रुप न बनाना चाहें तो ये रहा उपाय. ब्रॉडकास्ट फीचर की शरण लीजिए. एक ही मैसेज कई लोगों को भेज सकते हैं लेकिन रिसीव करने वाले को लगेगा कि यह सिर्फ उसी को भेजा गया है. मेन्यू पर टैप करिए, फिर ‘न्यू ब्रॉडकास्ट’ पर. कोई रिप्लाई भी करेगा तो सबके पास नहीं, सिर्फ आपके पास आएगा.
6. ग्रुप चैट नोटिफिकेशंस को करिए म्यूट
लोग पता नहीं कौन कौन से ग्रुप में जोड़ लेते हैं और फिर मैसेज पर मैसेज. फोन इत्ती बार बजता है कि सिर भन्नाने लगता है. अब घर-परिवार के ग्रुप हैं, लोक-लाज की बात है, ग्रुप छोड़ नहीं सकते. तो एक काम करें. ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कर दें. करना कुछ नहीं है. बस ग्रुप सेटिंग में जाइए और म्यूट बटन को खिसकाकर ऑन कर दीजिए. ग्रुप के अलावा इंडिविजुअल की नोटिफिकेशन भी म्यूट की जा सकती हैं.
7. खासों के लिए खास नोटिफिकेशन
whatsapp की नोटिफिकेशन टोन होती है एक सी. पर आपका कोई बहुत ही खासमखास है. मल्लब गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या बेस्ट फ्रेंड. तो उसके लिए अलग नोटिफिकेशन टोन लगा सकते हैं, ताकि उसका मैसेज आए तो आपको तुरंत पता लग जाए. बस उसकी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए, जहां उसकी फोटो दिखती है. उसी फोटो के नीचे आता है कस्टम नोटिफिकेशन का ऑप्शन. उसको ऑन कर लीजिए और पसंद की टोन लगाइए. नोटिफिकेशन ही नहीं, whatsapp कॉलिंग की टोन भी अलग लगा सकते हैं. ईलू ईलू टाइप की.
8. कंप्यूटर पर भी चलाइए
ये वाला तो अब कई लोग जान गए हैं. आपके कंप्यूटर/लैपटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल हो रखा है तो WhatsApp Web पर जाइए और इंस्ट्रक्शन फॉलो कीजिए. ख्याल रखें कि इस दौरान आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए. अगर फोन वाई-फाई से कनेक्टेड हो तो बेहतर है क्योंकि वेब एप्लीकेशन आपके फोन से सब कुछ सिंक करती है. फिर whatsapp खोलिए, whatsapp web ऑप्शन पर जाइए और ब्राउजर में QR कोड को स्कैन कीजिए. बस जी रेडी हो गया whatsapp.
9. चैट का शॉर्टकट
ये क्या कि पहले व्हॉट्सएप के आइकन पर जाओ, फिर गर्लफ्रेंड के चैटबॉक्स में जाओ, फिर लिखो. इत्ता ताम झाम काहे के लिए. ये काम शॉर्ट में हो जाए तो कितना अच्छा हो.फिकर न करें, आपकी होम स्क्रीन पर इंडिविजुअल चैट का शॉर्टकट भी बनाया जा सकता है. क्लिक किया और सीधा बंदी के इनबॉक्स में पहुंच गए. बहुत आसान है. बस किसी चैट पर क्लिक कीजिए और फिर पॉप-अप मेन्यू में Add shortcut को सेलेक्ट कीजिए. होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बन जाएगा. इसे आप आइकन की तरह इधर-उधर ड्रैग कर सकते हैं.
10. ग्रीन से बोर हुए तो कलर बदल लो
Whatsapp का आइकन हरे रंग का होता है. लेकिन आप इसे बदल भी सकते हो. WhatsApp PLUS Holo एप्लीकेशन डाउनलोड करो. नीला रंग हो जाएगा. और हां, WhatsApp Plus एप्लीकेशन से तो नई थीम लगा ही सकते हो.
0 komentar:
एक टिप्पणी भेजें