कोरोना वायरस क्या है | कोरोना वायरस के लक्षण | बचने के उपाय|What is corona virus Symptoms of corona virus | Escape measures|China,
- कोरोना वायरस की उत्पत्ति (Origin of corona
virus)
|
कोरोना वायरस |
कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई| परंतु आज या चीन के कई हिस्सों में फैल गया है, और इसकी वजह से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है, और चीन के वहां शहर के आधे से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं, क्या आप जानते हैं, कोरोना वायरस से बचने के लिए अब तक कोई इलाज नहीं है इससे बचाव का उपाय ही इसका उपचार है|
- कोरोना वायरस से संक्रमित देश (Corona virus infected countries) :-
|
कोरोना वायरस |
कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई, लेकिन अब जापान, दक्षिणी कोरिया, सिंगापुर, ताइवान, वियतनाम,मलेशिया, थाईलैंड, फ्रांस और फिर इसके दस्तावेज सीधी अमेरिका तक पहुंच गई है|कोरोना वायरस की खतरा भारत पर भी मंडरा रहा है, भारत के 2 लोग अब तक कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं|
- भारत ने किया कोरोना वायरस से बचने का उपाय (India has taken measures to avoid corona virus)
कोरोना वायरस जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाला संक्रामक वायरस है, भारत में भी यह वायरस फैल सकते हैं, इसलिए देश की राजधानी सहित मुंबई,कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है चीन और हांगकांग से लौटे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच की जाएगी, इससे यह पता चलेगा कि उस व्यक्ति को कोरोना वायरस हुआ है या नहीं
- कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of corona virus)
कोरोना वायरस सबसे पहले सिरदर्द,नाक बहना, खांसी आना, गले में खराश, बुखार, सांस लेने में परेशानी, निमोनिया आदि मुख्य लक्षण है| इसका यह मतलब नहीं, कि जो व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार, से संक्रमित है तो वह कोरोना वायरस से भी ग्रसित हो सकता है, लेकिन जो व्यक्ति चीन से आया हो ,और उस व्यक्ति में यह लक्षण दिखे, तो उसकी जांच अवश्य करानी चाहिए, यदि वायरस संक्रमण गंभीर है तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है| स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे बचने के लिए उपाय जारी किए हैं|
- कोरोना वायरस से बचने का उपाय (Ways to avoid corona virus)
कोरोना वायरस से बचने के उपाय निम्नलिखित हैं
- साफ सफाई का ध्यान दें,
- खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें,
- अपने साथ आप हैंड सैनिटाइजर हमेशा रखें जहां पर हाथ धोने की व्यवस्था ना हो, वहां पर आप इसका प्रयोग करें|
- उन लोगों से दूर रहे हैं, जिनको खांसी,जुखाम,बुखार ज्यादा हुआ हो, क्योंकि अगर उन लोगों को कोरोना वायरस हुआ होगा तो आपको भी हो जाएगा|
- ज्यादा भीड़ वाली जगह से आप दूर रहें,
- जानवरों के पास जाने से बचे, क्योंकि यह भी इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं|
- घर से जब भी निकले तो फेस मास्क निगार निकले,
- आप सीफूड खाने से बचें,
- कोरोना वायरस से बचने के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं(What tests to avoid to get corona virus)
इससे बचने के लिए आप
आर्बिक टेस्ट करा सकते हैं जिसमें कि मॉलिक्यूल यानी
अणु का टेस्ट किया जाता है| और इसका दूसरा टेस्ट होता है| वह होता है
सर्जरी टेस्ट करा सकते हैं इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके शरीर में कोरोना वायरस है या फिर नहीं आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि यह जो करो ना वायरस है इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला है तो आप सावधान रहिएं साफ-सफाई से रहिए गंदी जगह पर जाने से बचे तो आप इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं|
मेरे प्यारे दोस्तों यह जो समस्या है, यह 50 से कम उम्र वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही है, यदि आपकी उम्र 50 वर्ष से कम है| तो आपको थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है| मैं आपको बता दूं कि अभी तक करोना वायरस का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं है|
freeeducation2020.blogspot.com
0 komentar:
एक टिप्पणी भेजें